आर्य कन्या गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय का छात्रावास बहुत ही शानदार और आकर्षक है| छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को अपने मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए पूर्ण अवसर मिलता है| छात्रावास में छात्राएं अनुशासन में रहना और नियमों का पालन करना सीखती हैं|आर्य कन्या गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय में छात्राओं के लिए 3 छात्रावास है, जो साफ सफाई से युक्त और सुंदर हैं| इसमें खुले और हवादार कमरे तथा पूर्ण रूप से बिजली की व्यवस्था है| छात्राओं के पीने के लिए शुद्ध व शीतल पेयजल की सुविधा है| छात्रावास में छात्राओं के मनोरंजन के लिए टीवी हॉल व्यवस्था की गई है| छात्रावास में छात्राओं के लिए अलग से स्टडी हॉल की भी व्यवस्था है तथा सिक्योरिटी की भी उचित सुविधा उपलब्ध है |