About College

आर्य कन्या गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय


"कन्यानां कल्याणार्थं सर्वतोभावेन समर्पित:" इन्हीं विचारों के साथ संस्था की स्थापना दिनांक 05.01.1973 को श्री सुरजीत सिंह जी मान की अध्यक्षता में माता जानकी देवी (करनाल) के कर कमलों द्वारा की गई, इस इलाके में बालिकाओं की शिक्षा का कोई भी प्रबन्ध नहीं था। अतः निर्धन किसानों की ग्रामीण बेटियाँ कम खर्च में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें तथा उनका चहुँमुखी विकास हो। इन सब पर भली-भाँति विचार करके ही संस्था की स्थापना की गयी। आर्य कन्या गुरुकुल मोर माजरा, असन्ध वाया गोली राज मार्ग पर स्थित पवित्र-सुन्दर- प्राकृतिक गाँव मोर माजरा से दो किलोमीटर पूर्व में मुख्य सड़क पर स्थित है।